Search
Close this search box.

अब केजरीवाल के ‘शीशमहल’ का क्या होगा? सीएम पद की शपथ से पहले रेखा गुप्ता ने बताया प्लान

Arvind Kejriwal and Rekha Gupta

छवि स्रोत: पीटीआई
अरविंद केजरीवाल (बाएं), रेखा गुप्ता (दाएं)

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में स्पष्ट बहुमत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। रेखा गुप्ता को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री चुना गया है। वह छह अन्य विधायकों के साथ रामलीला मैदान में शपथ लेंगी। शपथ लेने से पहले ही रेखा ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं। शपथग्रहण के बाद वह मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी विधायकों के साथ यमुना की सफाई का काम देखने जाएंगी।

रेखा गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल के ‘शीशमहल’ को लेकर भी अपने प्लान बता दिया है। उन्होंने कहा कि ‘शीशमहल’ को म्यूजियम बनाया जाएगा। जनता यहां आकर देख सकेगी कि उनके पैसे का कैसे दुरुपयोग किया गया।

बीजेपी ने बनाया था चुनावी मुद्दा

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने सीएम आवास को लेकर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था। बीजेपी की तरफ से सीएजी की रिपोर्ट का हवाला दिया गया था। बीजेपी की तरफ से आरोप लगाए गए थे कि अरविंद केजरीवाल ने अनुचित तरीके से पैसा पास कराया और सीएम हाउस के बजट से कहीं ज्यादा राशि उसको दोबारा बनाने में खर्च दी। इस दौरान दूसरे कामों के लिए आवंटित किया गया पैसा भी इसी घर को बनाने में लगा। घर में कई किचन मौजूद हैं, जिनमें लग्जरी सुविधाएं हैं।

क्या है ‘शीशमहल’ का मुद्दा?

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री रहते हुए मुख्यमंत्री आवास का जीर्णोद्वार कराया था। पुराने सीएम आवास को तोड़कर नया आवास बनाया गया। इसमें करोड़ों रुपये खर्च हुए। आरोप है कि अरविंद केजरीवाल ने तय बजट से ज्यादा राशि सीएम हाउस बनाने में खर्च की। इस दौरान सीएम हाउस का अनुमानित बजट भी बढ़ाया गया और मनमाने तरीके से पैसा खर्च किया गया। सीएजी की रिपोर्ट में भी कहा गया है कि सीएम हाउस निर्माण में गड़बड़ी की गई। साल 2023 में सीएम आवास के निर्माण में हुए खर्चे का खुलासा करते हुए एक टीवी चैनल में इसे यह नाम दिया गया था। रिपोर्ट का नाम ऑपरेशन शीशमहल था। यहीं से यह नाम सामने आया। इसी वजह से बीजेपी सहित अन्य विपक्षी दल व्यंग्य के रूप में सीएम आवास को शीशमहल कहते हैं।

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें