Search
Close this search box.

कराची हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी का बड़ा बयान, बोले ‘जिहादियों के खिलाफ हिंदुओं के साथ खड़ी है पाक सेना’

पाकिस्तान के कराची में स्थित हनुमान मंदिर

छवि स्रोत: फ़ाइल
पाकिस्तान के कराची में स्थित हनुमान मंदिर

अयोध्या: पाकिस्तान के कराची स्थित सबसे बड़े हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी राम नाथ मिश्रा ने कहा है कि पाकिस्तान की सेना ने हमेशा देश में चरमपंथी संगठनों के खिलाफ हिंदुओं का समर्थन किया है। अयोध्या की यात्रा पर आए मिश्रा ने कराची में पंचमुखी हनुमान मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ संघर्ष को याद करते हुए कहा कि विभाजन के समय मूल रूप से 25 हजार वर्ग फीट में फैले इस मंदिर की भूमि के ज्यादातर हिस्से पर अतिक्रमण कर लिया गया था, लेकिन 2018 में पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय के एक ऐतिहासिक फैसले के कारण अतिक्रमण को हटाया गया।

‘मंदिर की भूमि के लिए लंबी लड़ाई लड़ी’

राम नाथ मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा,‘‘हमने अपने मंदिर की भूमि के लिए लंबी लड़ाई लड़ी। कई कट्टरपंथी संगठनों ने हमारा विरोध किया लेकिन हमने पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और विभाजन से पहले हमारे पास मौजूद सारी भूमि वापस करने की मांग की।’’ मिश्रा ने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय ने हमारे पक्ष में फैसला सुनाया और जिहादी संगठनों के खिलाफ पाकिस्तान सेना एवं सरकार के पूर्ण समर्थन के साथ इस फैसले को तेजी से लागू किया गया।’’

पाकिस्तान सरकार से की गई है अपील

मिश्रा ने कहा,‘‘पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने सभी हिंदू मंदिरों के लिए भी फैसला सुनाया है। अदालत ने अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित सभी पूजा स्थलों और संपत्तियों को मुक्त कराकर उन्हें अल्पसंख्यकों को सौंपने का आदेश दिया है।’’ उन्होंने कहा,‘‘हमने पाकिस्तान सरकार से मंदिर को एक भव्य संरचना के तौर पर विकसित करने की अपील की है, ताकि दुनिया भर से पर्यटक आकर्षित हों और पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को लाभ हो।’’

मैत्रीपूर्ण संबंध चाहते हैं लोग

भारत-पाकिस्तान के आपसी संबंधों का जिक्र करते हुए मिश्रा ने वीजा प्रतिबंधों को आसान बनाने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘दोनों पक्षों के लोग मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखना चाहते हैं। पाकिस्तानी हिंदू मेरे नेतृत्व में भारत की चारधाम यात्रा पर जाना चाहते हैं, जबकि भारतीय हिंदू पाकिस्तान में प्राचीन हिंदू धार्मिक स्थलों, जैसे कि पेशावर में गोरखनाथ मंदिर, चिट्टी हट्टी में शिव मंदिर, कराची में पंचमुखी हनुमान मंदिर और इस्लामाबाद में कृष्ण मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं।’’ (भाषा)

यह भी पढ़ें:

अफगान शरणार्थियों के साथ कर क्या रहा है पाकिस्तान? जानें किस तरह के बन गए हैं हालात

अमेरिका में फिर हुआ विमान हादसा, अब एरिजोना में छोटे विमानों के बीच हुई टक्कर; 2 लोगों की मौत

नवीनतम विश्व समाचार

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें