Search
Close this search box.

भोजपुर में विषम सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत, सभी मृतक प्रयागराज कुंभ स्नान कर लौट रहे थें घर

आरा – बिहार में सड़क हादसों से जुड़ीं ख़बरों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जब सड़क हादसों की वजह से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला आरा से निकलकर सामने आ रहा है। जहां सुबह-सुबह सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार, आरा में भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। भोजपुर के जगदीशपुर इलाके में शुक्रवार की सुबह यह हादसा हुआ। यह सभी लोग महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे तभी मोहनियां-आरा फोरलेन पर दुल्हिनगंज -इसाढ़ी के बीच कार -ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे के पीछे तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना और मुख्य सड़क पर ट्रक का खड़ा होना बताया जा रहा है।

वहीं, इस घटना में मृतक छपरा के बताए जा रहे हैं। सुचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि कार तेज गति से आ रही थी। आरा -महोनिया फोरलेन पर ट्रक खड़ी थी। पीछे से आ रही कार ट्रक में घुस गई। गाड़ी में सवार छह लोग मौत के मुंह में समा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का बोनट और इंजन तबाह हो गया।

 

इधर, इस घटना को लेकर यह संदेह जताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आ गई और उसने खड़ी ट्रक में पीछे से ठोक दिया। घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने राहत बचाव कार्य किया और पुलिस को घटना की सूचना दी।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें