Search
Close this search box.

डीआरएम ने रेलवे गुमती पर ओवरब्रिज निर्माण को लेकर वैकल्पिक रास्तों का किया निरीक्षण

खास
फोटो : दलसिंहसराय में गुमटी का निरीक्षण करते डीआरएम ।

अंगद कुमार सिंह । न्यूज डेस्क 

दलसिंहसराय : सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने शनिवार को दलसिंहसराय शहर स्थित 32 व 33 नम्बर रेल गुमटी तथा अगल-बगल की सड़कों का जायजा लिया। सड़क मार्ग से रेल पदाधिकारियों के साथ डीआरएम के अचानक पहुंचने की जानकारी मिलने पर स्थानीय रेल कर्मियों में भी हड़कम्प मच गया था। हालांकि डीआरएम ने सारा फोकस दलसिंहसराय से रोसड़ा जानेवाली सड़क स्थित 32 व 33 नम्बर रेल गुमटी, गुमटी पर लगनेवाले जाम एवं जाम से निजात हेतु किये जानेवाले तात्कालिक उपायों पर केंद्रित रखा। इस दौरान एसडीओ प्रियंका कुमारी एवं एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा भी मौजूद थे। एसडीओ ने बताया कि 32 नम्बर रेल गुमटी पर लगनेवाले जाम को कैसे कमतर किया जा सकता है। इसके लिये 32 नम्बर से 33 तथा 33 से वीआईपी कॉलोनी एवं ब्लॉक रोड होते हुये वैकल्पिक उपायों की रेल पदाधिकारियों ने तलाश की है। मौके पर साथ चल रहे रेल पदाधिकारियों को डीआरएम ने आवश्य्क निर्देश भी दिये।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें