Search
Close this search box.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य 101 मातृ शक्तियों को सम्मानित किया… 

दलसिंहसराय : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उप लक्ष्य में नारी शक्ति के सम्मान में एन एच 28 अवस्थित एक होटल में राज्य स्तरीय महिला सम्मान समारोह एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस समारोह में सुजाता जगदीश मिस इंडिया स्वेता भारती ,निदेशक कृषि विज्ञान केंद्र लादा डा सुनीता कुशवाहा, जिला परिषद सदस्य सुनीता शर्मा ,हेमलता कुमारी ,डा.मीरा कुमारी, अंकिता सोनी,रीना राय, डा.अनामिका देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया l कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न जिलों से आए हुए समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी काबलियत का परचम लहराने वाली 101 मातृ शक्तियों को सम्मानित किया गया l आगत सभी अतिथियों आयोजक रणजीत रजक व रश्मि कुमारी ने मिथिला परम्परा के अनुसार पाग ,माला एवम चादर से सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम को लोक गायिका सुप्रिया पंडित,अरवशी, निधि सुनिधि,सुप्रिया, डांस होलिक ग्रुप के अनिका टुटेजा ने अपनी रंगा रंग प्रस्तुति से सबों का मंत्र मुग्ध कर दिया । मंच संचालन अक्षय कुमार अक्ष एबं पूनम कुमारी ने किया । धन्यवाद ज्ञापन दीपक कुमार द्वारा किया गया । कार्य क्रम को सफल बनाने में युवा समाज सेवी दीपक कुमार, प्रणव कुमार, रत्नेश कुमार, शेखर सुमन आदि का अभुतपूर्व योगदान रहा

 

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें