Search
Close this search box.

वाजिदपुर राम जानकी ठाकुरवाड़ी से अष्ट धातु मूर्ति चोरी मामले का पर्दाफाश, एक मूर्ति के साथ चार चोर गिरफ्तार

 

अंगद कुमार सिंह । दलसिंहसराय

बसढ़िया पंचायत के वाजिदपुर गादो स्थित राम जानकी ठाकुरवाड़ी से अष्ट धातुओं की मूर्ति चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने चोरी की गई तीन मूर्ति में से एक मूर्ति के साथ अंतरजिला गिरोह के चार शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी की घटना के लिए उपयोग की गई कार के साथ तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया है । दलसिंहसराय थाना पर प्रेस को जानकारी देते हुए डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि श्री राम जानकी ठाकुरवाड़ी वाजिदपुर गादो मंदिर से श्रीराम, माता जानकी और लक्ष्मण जी की अष्टधातु की मूर्तियां चोरी हो गई थीं। मंदिर के पुजारी जितेंद्र कुमार झा के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई। मेरे नेतृत्व दलसिंहसराय थानाध्यक्ष मो इरशाद अहमद और उनकी टीम ने तकनीकी अनुसंधान और मानवीय सूचना के आधार पर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। चोरी गई एक अष्टधातु की मूर्ति भी बरामद कर ली गई। शेष मूर्तियों की बरामदगी और अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल और घटना में इस्तेमाल की गई एक चार पहिया ग्रे कार भी जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों में विनोद कुमार, नजरूल अमीन उर्फ राजू, मो. फिरोज और मो. सलाउद्दीन शामिल हैं। सभी आरोपी मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले हैं। छापेमारी दल में दलसिंहसराय थानाध्यक्ष इरशाद आलम, पुलिस अधिकारी रंजीत कुमार सिंह, विशाल कुमार सिंह, अमित कुमार (डीआईयू शाखा, समस्तीपुर), अनुसंधानकर्ता अन्नु सिंह और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें