जहानाबाद पुलिस ने डाक्टर की स्टीकर लगी कार से भारी मात्रा में शराब किया बरामद
लॉलीपॉप न्यूज डेस्क : – बिहार में भले ही शराबबंदी कानून लागू है लेकिन शराब तस्कर दूसरे राज्यों से शराब लाने में पीछे नहीं है,ताजा मामला जहानाबाद का है जहां जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है,जहां शराब लेकर जा रही एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसमें भारी मात्रा में शराब बरामद की गई।पुलिस को पहले से सूचना मिली थी कि शराब तस्कर जहानाबाद के रास्ते से गुजरने वाले हैं।इसी आधार पर पुलिस ने रात में विभिन्न थाना क्षेत्रों की टीमों को सतर्क कर दिया और तस्करों को ट्रैक करने की प्रक्रिया शुरू हुई।तस्कर गाड़ी को अलग-अलग रास्तों से भगाने की कोशिश कर रहे थे,लेकिन इसी क्रम में शकूराबाद थाना क्षेत्र में उनकी गाड़ी पलट गई।दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बड़ा नुकसान हुआ होगा। सड़क पर टूटी हुई शराब की बोतलें बिखरी पड़ी थीं।जब पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें अलग-अलग ब्रांड की शराब की कई बोतलें बरामद हुईं। इनमें शामिल थे। बरामद बीयर,958 हाफ लीटर कीशराब की बोतलें 650 एमएल,और 750 एमएल की 15 अन्य बोतलें पुलिस ने इस दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है,जिसकी पहचान पटना निवासी अभय कुमार के रूप में हुई है।उसकी गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। माना जा रहा है कि वह रेकी करते हुए तस्करी की गाड़ी को ले जा रहा था।अब पुलिस उसके साथियों और इस गिरोह के सरगना तक पहुंचने के लिए जांच में जुट गई है।डॉक्टर का स्टीकर लगी गाड़ी से हो रही थी तस्करी पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि तस्करों ने अपनी गाड़ी पर डॉक्टर का स्टीकर लगा रखा था,ताकि पुलिस को शक न हो।अब पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि इस गाड़ी का मालिक कौन है और इसमें शामिल अन्य लोग कौन थे।बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद तस्कर अपने नए-नए तरीकों से शराब की तस्करी करने में जुटे हैं। पुलिस और उत्पाद विभाग की कड़ी निगरानी के बावजूद इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।शकूराबाद की यह घटना भी इसी कड़ी का हिस्सा है,जहां तस्करों ने रात का समय चुना,लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण उनका भंडाफोड़ हो गया। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि गाड़ी में सवार अन्य लोग कौन थे और दुर्घटना के बाद वे कहां भाग निकले। इस मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है। इस संबंध में जहानाबाद एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिला था कि एक मारुति गाड़ी से शराब जहानाबाद की ओर जा रही है जिसके बाद पुलिस पूरे नाकाबंदी कर उसकी खोज करने लगी चालक में गाड़ी को पलट कर भागने में सफल रहा फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।