Search
Close this search box.

मेरठ चर्चित सौरव हत्याकांड की तर्ज पर समस्तीपुर में पत्नी ने पति की हत्या की कोशिश, अस्पताल जिंदगी की जंग लड़ रहा पति

फोटो : अस्पताल में इलाजरत जख्मी पति ।

 

समस्तीपुर : मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में 3 मार्च, 2025 की रात को सौरभ राजपूत की हत्या तो आपको याद होगी ही । ठीक उसी तरह एक मामला समस्तीपुर में भी देखने को मिला है। जहा एक पत्नी ने अपने ही पति को चाकू से गोदकर जहर देकर हत्या की प्रयास की । लोग इस घटना के बाद काफी असहज महसूस कर रहे हैं। इस घटना के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इलाके में सनसनी फैल गयी है। फिलहाल जख्मी पति का इलाज चल रहा है। वह अस्पताल में अपनी जिंदगी से जंग लड़ रहा है । बताते चले कि समस्तीपुर जिला के घटहो थाना क्षेत्र के मुसापुर पंचायत के वार्ड 09 में पत्नी ने पति को चाकू मारकर जख्मी करने के बाद कलेजा पर बैठकर जहर खिलाने का मामला सामने आया है । ज़ख़्मी की पहचान मूसापुर गांव निवासी विक्रम कुमार सिंह के रूप में की गई है। घटना के बाद स्वजनों ने जख्मी को घटहो स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल से चाकू एवं जहर का डब्बा बरामद किया गया है। इस घटना को लेकर जख्मी युवक के बच्चे ने बताया कि उसकी मम्मी ने उसके ही सामने पिता को चाकू मार दिया। इसके बाद उसके पिता जख्मी होकर गिर गए। गिरने के बाद उसकी मम्मी ने पिता के कलेजे पर बैठकर जहर पिला दिया, पिता बेहोश हो गए। बेहोशी की हालत में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर घटना स्थल से चाकू एवं जहर का डब्बा बरामद किया है।

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें