
दलसिंहसराय : अनुमंडल के घटहो थाने क्षेत्र खजुटिया के वार्ड संख्या चार में बीते दिनों गैस सिलेंडर फटने से आग की चपेट में आने से चार घर जलकर राख हो गए थे। सूचना के बाद स्थानीय विद्यायक आलोक कुमार मेहता ने आगलगी की घटना में प्रभावित अग्निपीड़ित परिवार रामविलास साह के अलावे मनोज साह, सरोज साह एवं आमोद साह से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को राहत सामग्री सहित अनुदान राशि प्रदान करते हुए सरकार से दी जानेवाली मुआवजा की राशि दिलवाने का भरोसा दिया। इस दौरान विद्यायक ने उजियारपुर विधानसभा के दलसिंहसराय प्रखंड के केवटा पंचायत के वार्ड संख्या 15 स्थित अग्निपीड़ित परिवार विजेंद्र राय के घर पहुंचकर क्षती का आकलन किया और पीड़ित परिवार से मिल उन्हें राहत सामग्री सहित अनुदान राशि प्रदान की। विधायक ने इस दौरान पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया। मौके पर प्रभारी अंचलाधिकारी कुमार हर्ष, राजद प्रधान महासचिव राज दीपक, जिला परिषद सदस्य हेमलता कुमारी, राकेश कुमार, नितिन कुमार, काजल कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।